Sunday, April 4, 2010

माँ की याद..









Happy Birthday माँ ...
this one is for you and every mother...



माँ... ज़िन्दगी की शुरुआत, इसी शब्द से होती है,
ये माँ ही हमें पाल-पोस कर, इंसान बनाती है..
बचपन में उंगली पकड़ कर, चलना सिखाया था,
आज फिर मुझे, वो उंगली थामने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, तेरा हाथ पकड़ने की इच्छा करती है...!!

माँ के कंधे पर, जाने कितनी नींदे पूरी की है,
जाने कितनी रातें, तुमने एक करवट में गुजारी है..
ना सो पायी तुम, जब तक मैं ना सो गया,
आज फिर मुझे, उस गोद में सोने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, मेरी नींदे तेरे कंधे की इच्छा करती है...!!

मुझे चैन से सोता देख, तुम्हे सुकून मिलता है,
मेरी मंद मुस्कान को देख, तुझे जन्नत सी मिलती है..
तू जग जाती है, रोज़ सुबह मेरे उठने से पहले,
आज फिर उठते ही, तेरा चेहरा देखने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, सो जाऊ तो ना जगने की इच्छा करती है...!!

तेरा माथा चूमना, सर पर हाथ रख के सहलाना याद आता है,
इम्तिहान के वक़्त, दही-चीनी की कटोरी याद आती है..
तुम सलाह देती थी, जब भी घर से बाहर कदम रखता था,
आज फिर तुम्हारे हाथ से, दही-चीनी खाने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, तेरी बाते सुनने की इच्छा करती है...!!

मैं तितली सा, पूरे घर में इधर-उधर उड़ता था,
तू हाथ में खाने की थाली ले, मेरे पीछे दौड़ा करती है..
मेरी भूख की खातिर, तू दिनभर रसोई में उलझा करती है,
आज फिर तेरे हाथ से, खाना खाने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, अब तुझे खिलाने की इच्छा करती है...!!

मैं जिद करता था कि, तुम मुझे मेरी कहानी सुनाओ,
तू सरगम छेड़, लौरी गा कर मुझे चाँद सितारे घुमाती है..
मुझे राजकुमार बना कर, कई कहानियाँ सुनाती थी,
आज फिर वो तराने, तेरे मुंह से सुनने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, मुझे लौरी सुनने की इच्छा करती है...!!

जब भी मैं रोया, तूने पल्लू से मेरे आंसू पोंछे है,
लगी जब भी ठोकर, तू आकर मुझे उठाती है..
तू ना रोना कभी, क्यूँ कि मेरे पास ऐसा पल्लू नहीं पर,
आज फिर तेरे आँचल के तले, रोने कि इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, अब आंसू ना पोंछने की इच्छा करती है...!!

एक दफा मैंने पूछा, इतने क्यूँ व्रत-उपवास करती हो,
माँ बोली कि अपने लिए नहीं, एक माँ बेटे के लिए करती है..
वो बड़ा बने, एक अच्छा इंसान बने ये सुनकर,
आज मुझे भी तेरे लिए, उपवास रखने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, तेरे व्रत का खाना बनाने की इच्छा करती है...!!

माँ मेरी कलम हो तुम, स्याही हो, कोरा कागज़ हो तुम,
दिल में बसी मूरत हो, तो कभी पूजा की थाली हो तुम..
माँ का कोई पर्याय नहीं, चरणों में चारो धाम बसी है,
आज भी भगवान से पहले, तुझे पूजने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, तेरे पैर छूने की इच्छा करती है...!!

तेरी उंगली छोड़ मैं, समय के परिंदे के संग उड़ चला हूँ,
तेरी हिचकियाँ मुझे, इन दूरियों का एहसास दिलाती है..
और तेरी ये याद की सिसकियाँ, मुझे भी बहुत रुलाती है,
आज फिर तेरे हाथों के नीचे, शीश झुकाने की इच्छा करती है...
माँ मैं दूर हो गया तुझसे, अब तेरे पास आने की इच्छा करती है...!!

25 comments:

  1. Hats off to u kanu,your mom will be really proud of u,thanks to ur mom for giving me such a nice friend

    ReplyDelete
  2. very touchy nd emotional poem with lots of feelings.... u r gr8..!!!.. u made my day wonderful... lots oflove nd blessings...

    Alka Aunty (Shashank's mother)

    ReplyDelete
  3. exellent? wonderfull & emotional wording taches deeper & soft corner of heart.keep it up.

    ReplyDelete
  4. thank u papa, alka aunty and all frends...

    ReplyDelete
  5. bahut hi pyaari poem hai.
    koi bhi pad k senti ho jaaye!
    maa k liye feelings ko, koi isse behter shabdon mein nahi dhaal sakta tha.
    bilkul normal language ka use kiya hai, but thoughts bahut si sweet hai.
    awesome writing talent hai yaar!

    ReplyDelete
  6. अति उत्तम! माँ की ममता और माँ से दूर होने की व्यथा को बहुत ही मार्मिक भाव से दर्शाया गया है | काफी अच्छी काल्पनिक शक्ति है |

    ReplyDelete
  7. very emotional....keep it up!!!

    ReplyDelete
  8. awesome... very touching...!!!

    ReplyDelete
  9. I m feeling very lucky that Kanu is my friend...I was stupid i didn't read this poem before{As it's more than poem}....
    Kanu,Heartly Thnxx....Keep it on...

    Best of Luck

    ReplyDelete
  10. awesum man... bahut sahi hai yeh toh..school ki yaad aa gayi(aur maa ki bhi obviously) jab hum bade bade kaviyon ki poems padte the ..keep it comin dude

    ReplyDelete
  11. marvelous!!!!i don't hav words to express my thoughts!! just gr8,,,superb!!!
    keep writing jewels!!!

    ReplyDelete
  12. I'm falling short of words to appreciate this :)

    ReplyDelete
  13. guun gana nahi nirgunno ke kabhi,kbhi mudd ko mitra bnana nahi ,karna na kbhi baat kayar se , rann me kbhi pith dikhana nahi , upmaan ka dhayan sada rakhna,jahan maan na ho whan jana nahi ,kanhiya ye humesha dhyan rahe kul ka kbhi nam lae jana nahi.....
    manju aunty(moni & deepu's mummy)

    ReplyDelete
  14. Wow!
    You have woven your words really nicely!
    Wonderful poem!

    ReplyDelete
  15. vastav main bahut aachhi kavita likhi jab jab pado aur padne ka man karta hai ,kabhi kabhi to lagta hai mere hi tino bachhe mujhse kuchh kahna chah rahe hai----awesome --------aage bhi isi tarah likhte rahna--------god bless you--------

    ReplyDelete